तेरे बन्दे हैं दर किसी और के जाया
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
गाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता.......
समंदर में सितारों में,
तू कण कण के नज़ारों में,
अंधेरों में उजालों में,
फ़िज़ाओं में बहारों में,
कहाँ आऊँ ऐ मुरली मनोहर,
कहाँ आऊँ ऐ मुरली मनोहर,
आया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता.......
तू वेदों में तू ग्रंथों में,
फ़कीरो की अज़ानों में,
दुआओं में निगाहों में,
तरानों में आशियानों में,
जगह कौन सी है वो जिस जगह तू,
पाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता.......
तुम्हीं से ये मेरी खुशियां,
ये दिन महके है चहके से,
पड़ा लहरी शरण तेरी,
तुम्हारे बिन रहे कैसे,
तू जो मिले दुआओं में असर वो,
लाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता........
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
तेरा नाम ना हो, वो तराना,
गाया नहीं जाता,
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के,
जाया नहीं जाता......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Tere Bande Hain || तेरे बन्दे है || Uma Lahari || New Krishna Bhajan |
तेरे बन्दे हैं दर किसी और के जाया नहीं जाता लिरिक्स ( Tere Bande Hai Dar Kisi Aur Ke Jaya Nahi Jata ) Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Uma lahari Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।