सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी
सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ...
अहिरे समधिया के टोपी नही है,
टोपी नही है जी टोपी नही है,
ओढ़नी के बुरेखा बनाओ,
बनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ,
सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ......
अहिरे समधिया के सीकरी नहीं है,
सीकरी नहीं है जी सीकरी नहीं है,
इनका के पगहा पहनाओ,
पहनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ,
सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ......
अहिरे समधिया के धोती नही है,
धोती नही है जी धोती नही है,
इनका के साड़ी पहनाओ ,
पहनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ,
सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ.....
अहिरे समधिया के जूता नही है,
जूता नही है जी जूता नही है,
इनका नचनिया बनाओ,
बनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ,
सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ.......
श्रेणी : राम भजन
सुनाओ सब सखियां स्वागत में गारी सुनाओ|| #shadigeet _#swagatgeet _#viral _#subscribe
चलिए उज्जैन चलें | सावन स्पेशल | तेरा दीवाना आया | शिव भजन | महाकाल भजन
जय श्री महाकाल! 🙏🏻
आप सभी को पवित्र श्रावण मास की अनंत शुभकामनाएं। बाबा महाकालजी आप सभी को सदैव स्वस्थ, मस्त और प्रसन्न रखें। 🙌🏻
आप सभी के द्वारा महाकाल बाबा के भजनों पर जो स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है, उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं। इसी स्नेह और आशीर्वाद से एक और सुंदर भजन “चलिए उज्जैन चलें” बाबा महाकालजी के श्री चरणों में समर्पित किया जा रहा है।
इस भजन में आपको महाकाल की महिमा का अहसास होगा। संगीत, रिदम और शुद्ध भक्ति भाव से सजे इस भजन को सुनकर आप भी महाकाल के अनन्त आशीर्वाद को महसूस करेंगे।
सभी भक्तों से निवेदन है कि इस भजन को सुनकर महाकाल बाबा की कृपा प्राप्त करें और उनका आशीर्वाद अपने जीवन में हमेशा बनाए रखें।