श्याम उबारेगा बाबा तारेंगा बाबा तारेंगा
( तर्ज – मैं ना भूलूंगा )
बाबा तारेगा, बाबा तारेंगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा, बाबा तारेंगा, बाबा तारेंगा.....
वो मेरे दुखडो को, जान ही लेता है,
सहारा बनकर के, सहारा देता है,
मुझ जैसे नालायक को,
मुझ जैसे नालायक को, तू ही अपनाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा, बाबा तारेंगा, बाबा तारेंगा....
समय पे अपनों को, बदलते देखा है,
हाथ से रिश्तों को, फिसलते देखा है,
बनकर साथी तू ही हरदम,
बनकर साथी तू ही हरदम, साथ निभाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा, बाबा तारेंगा, बाबा तारेंगा.....
बाबा हर ग्यारस को, खाटू बुलाएगा,
हारने वालों का, ये साथ निभाएगा,
भजनों की गंगा से तुझको,
भजनों की गंगा से तुझको, ‘ललित’ रिझाएगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा, बाबा तारेंगा, बाबा तारेंगा.....
बाबा तारेगा, बाबा तारेंगा,
जनम जनम के पाप से मुझको,
जनम जनम के पाप से मुझको,
श्याम उबारेगा, बाबा तारेंगा, बाबा तारेंगा......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
एकादशी स्पेशल भजन - Baba Tarega - बाबा तारेगा - HD VIDEO - Khatu Shyam Ji Bhajan - Lalit Mali
श्याम उबारेगा, बाबा तारेंगा, बाबा तारेंगा लिरिक्स Shyam Ubarega Baba Tarega Baba Tarega Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Lalit Mali Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।