सांवरे के हाथों में जादुई छड़ी
( तर्ज - मेरे सर पर बाबा श्याम घुमा दे मोर छड़ी )
सांवरे के हाथों में जादुई छड़ी,
एक बार जिसके भी सर पर पड़ी,
बड़ी गजब की है करामात नाम है मोर छड़ी........
श्याम बहादुर ने जब यह उठाई,
बंदे ताले को जोर से लगाई,
श्याम बहादुर ने जब यह उठाई,
बंदे ताले को जोर से लगाई,
पट खुल गया अपने आप टूट गई ताले की कड़ी,
बड़ी गजब की है करामात नाम है मोर छड़ी......
मोर छड़ी का झाड़ा निराला,
जिसके लगता वह किस्मत वाला,
सब कट जाते हैं पाप नाम है मोर छड़ी,
बड़ी गजब की है करामात नाम है मोर छड़ी......
सुनी गोद को लाल से भरती,
सबके दुखड़े संकट हरती,
सुनी गोद को लाल से भरती,
सबके दुखड़े संकट हरती,
करे योगी राहुल जाप नाम है मोर छड़ी,
बड़ी गजब की है करामात नाम है मोर छड़ी.....
सांवरे के हाथों में जादुई छड़ी,
एक बार जिसके भी सर पर पड़ी,
बड़ी गजब की है करामात नाम है मोर छड़ी.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Naam Hai Morchadi || Rahul Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
सांवरे के हाथों में जादुई छड़ी ( Sanware Ke Haatho Mein Jadooi Chadi ) Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Rahul Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।