सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो,
सैया मिलो दीवानों सखी री मेरो मुश्किल होयो आणो जाणो,
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो....
रोज कहे मुझे चले घुमन को,
मैं तो घूम घूम के हारी,
मना करूं पैदल चलने की तो हार मंगाई दे गाड़ी,
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो....
अगर मैं बोलूं पीहर जाऊंगी
वह तो रूठ गयो मेरी बहना...x2
2 घंटे में सारो पीहर आए गयो मेरी बहना,
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो...
एक छींक यदि मोको आ जाए,
एक छींक यदि मोको आ जाए,
तो छुट्टी कर के आवे,
दूजी छींक यदि आय गई मोकू डाक्टर की लेन लगावे,
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो........
नई नई साड़ी सूट और कपड़े
ऑनलाइन मंगवाए दे....x2
घर से बाहर पैर रखन देना,पार्लर वाली बुलवाए,
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो.......
सर में दर्द यदि मेरे होवे तो सर में बाम लगावे....x2
मुझसे कहे आराम करो तुम अदरक की चाय बनावे,
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया मिलो दीवानो.......
श्रेणी : विविध भजन
धमाकेदार देहाती गारी गीत ( सखी री मैं तो हार गई मुझे सैया मिलो है दीवानों )#floksong (with lyrics)
सखी री मैं तो हार गई मोहे सैया लिरिक्स Sakhi Ree Main To Haar Gayi Mohe Saiya Lyrics, Vividh Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।