सभी देवों से सुंदर है मेरे हनुमान
सभी देवों से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सिया रघुवर का मंदिर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सभी देवो से सुंदर हैं,
मेरे हनुमान जी का दिल...
सिया के पास लंका में,
समुन्दर लांघ कर पहुंचा,
ये उड़ने में सिकंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सभी देवों से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल...
पिला संजीवनी बूटी,
बचाए प्राण लक्ष्मण के,
ये नेकी का समुन्दर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सभी देवों से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल...
पूरी पातल में जा के,
असुर अहिरावण हर डाला,
ये शक्ति का धुरंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सभी देवो से सुंदर हैं,
मेरे हनुमान जी का दिल....
‘अनाड़ी’ सच कहे ‘सागर’,
ना मानो आप की मर्जी,
ये कलियों से भी सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सभी देवो से सुंदर हैं,
मेरे हनुमान जी का दिल....
सभी देवो से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सिया रघुवर का मंदिर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सभी देवो से सुंदर हैं,
मेरे हनुमान जी का दिल....
श्रेणी : हनुमान भजन
हनुमान जी का दिल | Hanuman JI ka Dil | Sagar Sanwariya | Hanuman Bhajan | Rathore Cassestes
सभी देवों से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil) Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Sagar Sanwariya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।