राधा की पायल छम छम बाजे
राधा की पायल छम छम बाजे, छम छम बाजे राधा रानी नाचे,
श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना,
राधा का श्याम दीवाना, राधा का श्याम दीवाना,
राधा का श्याम दीवाना, राधा का श्याम दीवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना......
राधा जब पायल खनकाये, राधा जब पायल खनकाये,
कानुडो झट दोड्यो चलो आवे, कानुडो झट दोड्यो चलो आवे,
करे ना कोई बहाना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना.......
हरी भरी धरती हरा हर उपवन, हरी भरी धरती हरा हर उपवन,
गूँज रहा सारा वृन्दावन, गूँज रहा सारा वृन्दावन,
गूँज रहा बरसाना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना......
गौर वरन कि राधा प्यारी, सावली सुरत कष्ण मुरारि,
ज्यु शमा परवाना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना......
भक्तो भजलो राधे राधे, राधेजी फ़िर श्याम से मिलादे,
प्रेम का मत्र सुहाना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना,
मेरे श्याम ने छेड़ा है तराना, राधा का श्याम दिवाना......
श्रेणी : कृष्ण भजन
राधा की पायल छम-छम बाजे - 2017 का स्पेशल कृष्णा भजन - भक्ति भजन - कृष्ण प्रिया " सीमा " #साँवरिया
भजन: राधा की पायल छम छम बाजे लिरिक्स Radha Ki Payal Cham Cham Baaje Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Seema Saxena Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।