पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी
( तर्ज - मिलना हम तुमसे )
हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,
हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,
ये प्राथना दिल की बेकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है,
संवारे सिर पे तेरा हाथ है,
मैं हार जाऊ जे कभी हो नही सकता,
बेटा अगर दुःख पिता सो नही सकता,
बेटे की हार तुम्हे स्वीकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी......
तूफान हो पीछे या काल हो आगे,
कह दू गा उनसे मेरे श्याम है आगे,
एसे में भी जग की दकार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है..........
घन घोर चले आंधी सोहने नज़ारे हो,
गंदिश में भी चाहे मेरे सितारे हो,
नैया कभी मेरी मझदार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी......
श्रधा समपर्ण हो दिल में अगर प्यारे,
मोहित भगत के लिए भगवन खुद हारे,
इज्जत ज़माने में शर्म शार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है..........
श्रेणी : कृष्ण भजन
क्यों चिंता कर्ता है तुझे हरने नहीं देगा ये भजन | Shyam Bhajan | Khatushyam Bhakti | Shyam Bhakti
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी ( Poora Hai Bharosa Meri Haar Nhi Hogi ) Lyrics, Krishna Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।