नींद ना आये रे चैन ना आये रे
नींद ना आये रे चैन ना आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे,
पल पल जाये छिन छिन जाये,
पल पल जाये छिन छिन जाये,
कैसे करूँ मैं हाये,
नींद न आये रे,
चैन न आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे.......
तेरे बिन कई बीती रे सदिया,
आजा प्राण प्यारे,
तडपत ही दिन रेन गुजारूं,
नैनन भये पना रे,
थके नहीं दिन रेन तेरे बिन,
सारी रात जगाये,
नींद न आये रे,
चैन न आये रे......
श्याम सलोनी साँवरी सूरत,
ने क्या जादू किया,
तुझसे मिलने को मन मोहन,
तड़प तड़प के जिया,
मोहन तडफ तडफ के जिया,
एक झलक दिखा जा अब तो,
दिल मेरा घबराये,
नींद न आये रे,
चैन न आये रे......
जीवन में बस एक तमन्ना,
एक बार तो आजा,
लगी विरह की प्यास बुझा जा,
नैनन बिच समा जा,
प्यारे नैन बीच समा जा,
पल पल याद सताये तेरी,
दिल मेरा घबराये,
नींद न आये रे,
चैन न आये रे.......
ढूंढ ढूंढ कर हार थका मैं,
पैरो पड़ गये छाले,
मुझ जैसे पागल को अब तो,
आकर गले लगा ले,
प्यारे आकर गले लगा ले,
दर्द को क्या जाने ये दुनिया,
वाले हँसी उडाये,
नींद न आये रे,
चैन न आये रे......
नींद ना आये रे चैन ना आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे,
पल पल जाये छिन छिन जाये,
पल पल जाये छिन छिन जाये,
कैसे करूँ मैं हाये,
नींद न आये रे,
चैन न आये रे,
जीवन सारा बिता जाये,
श्याम न आये रे.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
नींद ना आये रे चैन ना आये रे / कृष्ण भजन की लीलाओ का वर्णन / रमाकान्त व्यास
कृष्णा भजन: नींद ना आये रे चैन ना आये रे लिरिक्स Neend Na Aaye Re Chain Na Aaye Re Lyrics, Krishna Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।