मेरी हार नहीं होगी भजन
(तर्ज - मिलना हम तुमसे )
हार नहीं होगी, हार नहीं होगी,
हार नहीं होगी, हार नहीं होगी,
हार नहीं होगी, हार नहीं होगी......
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है.......
मैं हार जाऊं ये, कभी हो नहीं सकता,
बेटा अगर दुख में, पिता सो नहीं सकता,
बेटे की हार तुम्हें, स्वीकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है.......
विश्वास नानी का, द्रोपदी का रंग लाया,
बहना का भाई बन, खुद सांवरा आया,
इज्जत ज़माने में, शर्मशार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है.......
जो हार जातें हैं, उनको जिताता है,
मोहित कहे बाबा किस्मत जगाता है,
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है........
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है,
सांवरे जब तू मेरे साथ है,
सांवरे सिर पे तेरा हाथ है.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Ye Prathna Dil Ki Bekar Nahi Hogi Pura Hai Bharosa Meri Haar Nahi Hogi | मेरी हार नहीं होगी भजन
मेरी हार नहीं होगी भजन - Meri Haar Nhin Hogi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Upasana Mehta ⭐Lyrics : Mohit Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।