मेरे शंभू मेरे संग रहना
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना......
हाँ तू बिन बोले सब देता,
बदले में कुछ भी ना लेता,
तेरी कृपा हम पर बरसे,
तुझसे मिलने को हम तरसे,
तेरे दर आके आये चैना,
तेरे दर आके आये चैना,
हो जपता रहूँ बाबा,
तेरी माला मेरी गहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना......
जो भी है तेरा है,
कुछ भी ना मेरा है,
बिन तेरे कुछ भी नहीं,
तेरी मैं दुनिया में,
देखूँ जहाँ भी,
तो पता हूँ तुझको वहीँ,
मेरी करे रखवाली शम्भु,
तुन्ने है संभाली शम्भु,
किश्ती मेरी कभी डूबे ना,
हो दीप फतेह तेरा हुआ,
दूर अँधेरा हुआ,
तेरे नाम वाला दिया बुझे ना,
हो तेरे रंग वाला चोला पहना,
तेरे रंग वाला चोला पहना,
तुन्ने ही बनायी दुनिया,
तेरी दुनिया का क्या कहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मेरे शंभू मेरे संग रहना,
मैने तेरी कृपा से,
सीखा है दु:ख सुख सेहना.....
श्रेणी : शिव भजन
Shambu Mere Sang (Full Video) Hansraj Raghuwanshi | Mista Baaz| Latest Songs 2022 | Bhole Baba Song
मेरे शंभू मेरे संग रहना भजन लिरिक्स Mere Shambhu Mere Sang Rehna Hindi Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: HansrajRaghuwanshi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।