मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा
तर्ज - तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा,
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बांवरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा.....
लोग कहते है तुझको दिलवाला,
हारे भक्तो का भी रखवाला,
कोई आया जो मांगने वाला,
जिसने जो मांगा वो ही दे डाला,
झोली मेरी भी खाली है भर दो इसे अब साँवरा,
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बांवरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा.....
सारी दुनिया ने ठुकराया है,
क्या कहू कितना सताया है,
मै जो निर्धन हु तेरी माया है,
क्यों गरीब को मिलता नहीं,
तेरे द्वार पर भी आसरा,
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बांवरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा.....
दुनिया ठुकराए मुझको चलता है,
मुझे ना अपनाये ये भी चलता है,
तू ना अपनाये दिल मेरा जलता है,
पर बता दे तू क्यों ना पिघलता है,
तेरा साथ मांगू मै सदा संग प्रीत तेरी सांवरा,
तूने अगर ठुकरा दिया कही हो ना जाऊ मै बांवरा,
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
तू प्यार है किसी और का,तुझे चाहता कोई और है ...फिल्मी धुन आधारित कृष्ण भजन | Singer Writer - Mukesh
मेरे सांवरे तुझ बिन नहीं जग में मेरा कोई आसरा ( Mere Sanwre Tujh Bin Nahi Jag Me Lyrics ), Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Mukesh Kumar Meena Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।