मेरा हाथ पकड़ ले रे
मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,
काले काले बादल,
गम के बादल,
सिर पे मेरे मंडराये,
मेरा हाथ पकड़ लें रे, कान्हा...
अगर मेरे वश में,
होता कन्हैया,
तो पार लगाता मैं,
खुद अपनी नैया,
यहाँ वहाँ रखूं,
जहाँ जहाँ रखूं,
पाँव फिसलता जाये,
मेरा हाथ पकड़ लें रे, कान्हा..
अगर आना है तो,
आजा कन्हैया,
पार लगा जा,
बन के खिवैया,
धीरे धीरे करके,
थोड़ा थोड़ा करके,
वक्त गुजरता जाये रे,
मेरा हाथ पकड़ लें रे, कान्हा..
नहीं आना हो तो,
खबर भेजे देंना,
हालत उठाकर,
नज़र देख लेना,
कही ऐसा ना हो,
तेरे भरोसे,
बनवारी रह जाये रे,
मेरा हाथ पकड़ लें रे, कान्हा..
मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,
काले काले बादल,
गम के बादल,
सिर पे मेरे मंडराये रे,
॥मेरा हाथ पकड़ लें रे, कान्हा..
मेरा हाथ पकड़ ले रे,
कान्हा दिल मेरा घबराये,
काले काले बादल,
गम के बादल,
सिर पे मेरे मंडराये
श्रेणी : कृष्ण भजन
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा दिल मेरा घबराये | Krishna Bhakti Song | Mukesh Bagda | Mera Haath Pakad Le
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा दिल मेरा लिरिक्स Mera Hath Pakad Le Re Kanha Dil Mera Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Mukesh Bagda Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।