मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल ( Main Hu Nahi Tere Pyar Ke Kabil )

मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल



नन्दलाल गोपाल दया करके,
रख चाकर अपने द्वार मुझे,
धन और दौलत चाह नहीं,
प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे,
तेरे प्यार में इतना खो जाऊ,
पागल समझे संसार मुझे,
जब दिल अपने में झाँकू मै,
हो जाये तेरा दिदार मुझे.....

गुनहग़ार हूँ, ख़तावार हूँ,
मैं हूं नहीं मैं हूँ नहीं,
तेरे प्यार के काबिल...

लिख दी मैंने कर दी मैंने,
जिंदगी बिहारी जी के नाम,
मैं हूँ नहीं मैं हूँ नहीं,
तेरे प्यार के काबिल.....

अवगुण भरा शरीर मेरा,
मैं कैसे तुझे मिल पाऊँ,
चुनरिया ये दाग दगीली,
में कैसे दाग़ छुड़ाऊँ,
ना भक्ति नहीं प्रेम रस,
हाँ कैसे तुझे मिल पाऊँ,
आन पड़ा अब द्वार तिहारे,
अब किस द्वारे जाऊँ,
उजड़ा हुआ गुलशन हूँ मैं,
उजड़ा हुआ गुलशन हूँ मैं,
ना बहार के काबिल,
मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल.......

वो दृष्टि नहीं है पास मेरे जो,
रूप तुम्हारा निहार सकूँ,
वो तड़प नही है दिल अंदर,
जिस तड़प से तुझको पुकार सकूँ,
वो आग नहीं है आहो में जो,
तन मन सारा पजार सकूँ,
वो त्याग नहीं है अपने में,
जो सर्वस्व तुम पर वार सकूँ,
भुला हूँ में, वादाओ को,
ना करार के काबिल,
मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल......

तुम ही करो मुझे प्यार के,
काबिल और कौन है मेरा,
काम क्रोध मद लोभ मोह ने,
आकर डाला डेरा,
एक तेरे दीदार बिना,
इस दिल में हुआ अँधेरा,
मुझे भरोसा नहीं किसी का,
एक भरोसा तेरा,
हो तेरे प्यार में, पागल हुआ,
ना संसार के काबिल,
मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल.......



श्रेणी : कृष्ण भजन



मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल !! चित्र वचित्र महाराज जी !! गोवर्धन !! 1.1.2018 !! बृज भाव

मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल ( Main Hu Nahi Tere Pyar Ke Kabil ) Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Baba Chitra Vichitra Ji


Bhajan Tags: Lyrics in Hindi, Lyrics Songs Lyrics,main hu nahi tere pyar ke kabil bhajan,main hu nahi tere pyar ke kabil hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,kahani,story,trending wale bhajan,main hu nahi tere pyar ke kabil trending bhajan,main hu nahi tere pyar ke kabil hindi lyrics,main hu nahi tere pyar ke kabil in hindi lyrics,main hu nahi tere pyar ke kabil hindi me bhajan,main hu nahi tere pyar ke kabil likhe hue bhajan,main hu nahi tere pyar ke kabil lyrics in hindi,main hu nahi tere pyar ke kabil hindi lyrics,main hu nahi tere pyar ke kabil lyrics.

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post