माँगो तो श्री श्याम से माँगो
( तर्ज - चाहूंगा मैं तुझे )
माँगो तो श्री श्याम से माँगो,
दुनिया से आशाए त्यागों,
दुनिया तो कुछ ना देगी,
देगी तो लानज लेगी,
मांगो तो श्री श्याम से मांगो.........
जैसे चले दिन और रैन,
वैसे चले दुख और चैन,
रोक लो आँसुओ को,
दुनिया तो देख लेगी,
देगी तो लाज लेगी,
मांगो तो श्री श्याम से मांगो.........
दुनिया से डरना क्या,
दुनिया से लड़ना क्या,
चुप रहो कुछ ना बोलो,
बोले हंमी उड़ेगी,
देगी तो लाज लेगी,
मांगो तो श्री श्याम से मांगो.........
मात पिता बंधू सखा,
श्याम निभाता हर रिश्ता,
“नंदू" सरांवटे से,
याटी तेरी निभेगी,
देगी तो लाज लेगी,
मांगो तो श्री श्याम से मांगो.........
माँगो तो श्री श्याम से माँगो,
दुनिया से आशाए त्यागों,
दुनिया तो कुछ ना देगी,
देगी तो लाज लेगी,
मांगो तो श्री श्याम से मांगो.........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
मांगो तो श्री श्याम से मांगों | Mango To Shree Shyam Se Mango | Kumar Vishu | Shyam Baba Bhajan
माँगो तो श्री श्याम से माँगो लिरिक्स Maango To Shree Shyam Se Mango Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Kumar Vishu Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।