माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी
माँ मुराद कर पूरी
==============
माँ, मुराद कर पूरी,, आस, रहे ना अधूरी ll,
तेरे, दर से, जाऊँगा झोली भर के,
शेरोँवाली, माता देख ले,,,
आया, ऊँचे मैं, पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोँवाली, माता देख ले ll
^
आया हूँ मैं द्वार तेरे, सुनके महानता,
भूल के मैं राह मईया, "ख़ाक रहा छानता" ll
मेरी, बिगड़ी बना दे,, मुझे, गले से लगा ले ll,
पार, कर दे तूँ, मेरा हाथ धर के,
शेरोँवाली, माता देख ले,,,
आया, ऊँचे मैं, पहाड़ तेरे चढ़ के,,,,,,,,,,,,,,F
^
भरे हैं भंडार तेरे, कमी किस बात की,
खुले दिल से तूँ सुख, "भक्तों को बांटती" ll
रख, निश्चय जो आवे,, उसे, ना तूँ ठुकरावे ll,
तर, जाए तेरा, पल्लू माँ पकड़ के,
शेरोँवाली, माता देख ले,,,
आया, ऊँचे मैं, पहाड़ तेरे चढ़ के,,,,,,,,,,,,,,F
^
जिंदगी सवार मेरी, सुनले पुकार को,
हरा भरा कर मेरे, "सूने संसार को" ll
मुझे, दिखे ना किनारा,, मैं तो, फिरुँ मारा मारा ll,
मार, छींटे ज़रा, मईया तूँ मेहर के,
शेरोँवाली, माता देख ले,,,
आया, ऊँचे मैं, पहाड़ तेरे चढ़ के,,,,,,,,,,,,,,F
^
तोड़ा है मुसीबतों ने, खुशियों की तार को,
भोग रहा दुःख मैंने, "मान लिया हार को" ll
आया, फिर तूँ है द्वारे,, मईया, तेरे ही सहारे ll,
मैंने, देख लिया, जग में अकड़ के,
शेरोँवाली, माता देख ले,,,
आया, ऊँचे मैं, पहाड़ तेरे चढ़ के,,,,,,,,,,,,,,F
ਅਪਲੋਡਰ - ਅਨਿਲਰਾਮੂਰਤੀਭੋਪਾਲ
श्रेणी : दुर्गा भजन
Maa Muraada Kar Poori [Full Song] Maiya Ka Chola Hai Rangla
माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी लिरिक्स Maa Murad Kar Puri Aas Rahe Na Aadhori Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Lakhbir Singh Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।