खाटू वाले श्याम तेरा सब पर
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही ऐहसांन है,
हार कर आता जो भी, एकबार, लेता उसे संभाल है.....
एक ना एक दिन हम भी तो हारे ही तो थे,
श्याम के सीवा दिखा ना था मुझको किनारा,
अंत मे मैं भी तो आया हू, तेरे इसी दर पे,
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही ऐहसांन है....
खाटू वाले तुमको तो सौप दी ये जीवन की नईया,
इस जीवन मे क्या होगा नही जनता मैं भगवन्,
जो भी होगा बस उसमे तुम अपनी कृपा देना,
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही ऐहसांन है....
बाबा हम तो अज्ञानी है, ज्ञान दे दो हमें,
लेकिन इतना ही देना कि आपके लायक रहूँ मैं,
कुछ दो या ना दो लेकिन अपने गले लगा लो मुझे,
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही ऐहसांन है....
गलती मुझसे बहुत हुई है छमा माँगता हू मैं,
आपकी कृपा से तो सदमार्ग पे हू मैं,
"सत्यम "कहता है आपसे साथ ना छूटे तुमसे,
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही ऐहसांन है....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ll खाटू वाले श्याम तेरा सब पर बड़ा ही एहसान ll#ytshorts #trending@bhajankundofficial #sanjaymittal
खाटू वाले श्याम तेरा सब पर लिरिक्स Khatu Wale Shyam Tera Sab Per Bada Hi Ehsaan Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sanjay Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।