कन्हैया तेरा यार सुदामा आया
कन्हैया... कन्हैया...
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया.....
बता मेरे यार सुदामा रै,
भाई घने दिना में आया,
कहू के यार कन्हैया रै,
टोटे नै घना सताया.....
बालक था रे जब आया करता,
रोज़ खेल के जाया करता,
बांध पोटली ल्याया करता,
तेरे चने मैं खाया करता,
हुए के तकरार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया....
मने सुना दे कुटुम्ब कहानी,
क्यूँ कर पडगी ठोकर खानी,
के बुझेगी बात पुराणी,
सुन आख्या में आ गया पानी,
टोटे की मार सुदामा रे,
भाई घने दिना में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया....
सब बच्चों का हाल सुना दे,
मिस्रणी की बात बता दे,
जिसके भूखे हो शहजादे,
उस माँ ने बता कौन समझादे,
रे क्यूँ गया हार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया,
बता मेरे यार सुदामा रे,
भाई घने दिनों में आया.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया - Krishna Sudama Bhajan || "KANHAIYA TERA YAAR SUDAMA AAYA" (Lyrics)
कन्हैया तेरा यार सुदामा आया लिरिक्स Kanhayia Tera Yaar Sudama Aaya Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Foji Karambir Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।