कान्हा जी तेरा प्यार मुझे चाहिये लिरिक्स
मांगना है तो फिर प्यार मांग लो
खुशियों का तुम उपहार मांग लो
मांगना है तो फिर प्यार मांग ल...
घर परिवार में शांति होवे ये है सब से जरूरी
मन में किसी के मेल ना होवे रिश्तों में ना हो दूर
जीवन ज्यादा कुछ नहीं सुख दुख का है खेल
दोलत सोहरत ये सब हाथो का है मेल
मांगना है तो संस्कार मांग लो
खुशियों का तुम उपहार मांग लो
मांगना है तो फिर प्यार मांग लो....
तृष्णा का अंत नहीं है
दिन पर दिन बदती जाए
श्याम मिलन की राह से हमको हर पल दूर हटाये
रिश्ता श्याम से जरा देखो जोड़ के
सब कुछ श्याम पे जरा देखो छोड़ के
मांगना है तो व्यवहार मांग लो
खुशियों का तुम उपहार मांग लो
मांगना है तो फिर प्यार मांग लो...
कर्म करो कुछ ऐसा मोहित रोते लोगो को हसायो
हरे हुयो का साथी बन के श्याम का हाथ बताओ
पुण्य अच्छे कर्मों का बच्चों को मिले
उनकी जिंदगी सदा फुले और फले
मांगना है तो दीदार मांग लो
खुशियों का तुम उपहार मांग लो
मांगना है तो फिर प्यार मांग लो....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
साँवरे का उपहार | Top Khatu Shyam Bhajan | Sunita Goyal | Bhakti Song | Saawariya
कान्हा जी तेरा प्यार मुझे चाहिये लिरिक्स Kanha Ji Tera Pyar Mujhe Chahiye Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sunita Goyal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।