Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics | Krishna Bhajan by Jaya Kishori Ji

काली कमली वाला मेरा यार है



ओ गिरिधर, ओ काहना,
ओ ग्वाला, नंदलाला,
मेरे मोहन, मेरे काहना,
तू आ ना, तरसा ना ।

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना ।
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

तू मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है ।
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥



श्रेणी : कृष्ण भजन


Kali kamli wala mera yaar h Jaya kishori Bhajan Top mashup bhajan 2022

काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Mere Man Ka Mohan Tu Dildaar Hai Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Jaya kishori Ji

काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है, तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है, मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गांव में बस यही तराना, श्याम सलोने, श्याम सलोने, तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तूं दिलदार है, तू मेरा मैं तेरा दिलदार है, ये जीवन अब तेरा नाम है, हाथ तेरे इस जीवन का पटवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा, तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, तुझको मन ने लिया है, ये जिंदगी तेरा नाम रखा है, चित्र विचित्र को बस जाहिर ही प्यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post