कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे
( तर्ज- जियें तो जियें कैसे )
कहें तो कहें कैसे, श्याम हम आपसे,
कुछ ना मिला है मुझे, दरबार से,
कहे तो कहे कैसे, श्याम हम आपसे....
नहीं कोई तेरे सिवा, तूने ही तो देखा है,
तूने ही बदली, जीवन की हर रेखा है,
कितने गिनाऊँ, पर्चे तुम्हारे, तेरी कृपा से है,
चर्चे हमारे, कहे तो कहे कैसे, श्याम हम आपसे.....
मुझे यदि कहे कोई, बिना तेरे हो जीना,
सच सच कहूं मैं बाबा, बेहतर है मरना,
रहकर जुदा तुझसे, जीना सकूंगा,
बातें मैं दिल की किसी से, कह ना सकूंगा,
कहे तो कहे कैसे,श्याम हम आपसे.......
ये मैं नहीं कहता मैंने, तुझे कभी देखा है,
पर ये सही है तूने ही, मुझे देखा है,
करके कृपा तूने,जीवन संवारा,
तेरे सिवा नहीं, कोई गवारा,
कहे तो कहे कैसे, श्याम हम आपसे.....
कहें तो कहें कैसे, श्याम हम आपसे,
कुछ ना मिला है मुझे, दरबार से,
कहे तो कहे कैसे, श्याम हम आपसे....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
KAHEIN TO KAHEIN KAISE - Sanjay Mittal | कहें तो कहें कैसे हम आपसे | Khatu Shyam Latest Bhajan
कहें तो कहें कैसे श्याम हम आपसे लिरिक्स Kahe To Kahe Kaise Shyam Hum Aapse Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sanjay Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।