हम को दे सहारा ओ श्याम खाटूवाले
( तर्ज – कह देना सांवरे से )
ओ श्याम खाटू वाले,
कबसे तुम्हे पुकारे,
हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे...
गम की इन आँधियों में,
तिनका भी ना बचा है,
जो कुछ था पास मेरे,
सबकुछ ही लूट चूका है,
सबकुछ ही लूट चूका है,
बाकी है लाज इसको,
गर हो सके बचा ले,
हमको भी दें सहारा,
ओ हारे के सहारे.....
पतवार थामने का,
हाथों में दम नहीं है,
आजा कन्हैया नौका,
मजधार में फसी है,
मजधार में फसी है,
बनकर के माझी इसका,
ले चल इसे किनारे,
हमको भी दें सहारा,
ओ हारे के सहारे......
आँखों से नीर की अब,
बरसात हो रही है,
क्यों देर कर रहे हो,
सांसे भी खो रही है,
सांसे भी खो रही है,
आकर ‘कमल’ को अपने,
सीने से तू लगा ले,
हमको भी दें सहारा,
ओ हारे के सहारे...
ओ श्याम खाटू वाले,
कबसे तुम्हे पुकारे,
हमको भी दे सहारा,
ओ हारे के सहारे.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
हम को दे सहारा ओ श्याम खाटूवाले - SANJAY MITTAL | Baba Shyam Bhajans | O SHYAM KHATUWAALE
हम को दे सहारा ओ श्याम खाटूवाले लिरिक्स Hum Ko De Sahara O Shyam Khatuwale Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sanjay Mittal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।