गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा
( तर्ज - तू लीले चढ़कर आजा )
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आएगा....
मेरा भाव तो लगा मचलने मेरे नैना लगे उमड़ने,
मेरा भाव तो लगा मचलने मेरे नैना लगे उमड़ने,
दर्शन वह आज दिखाएगा मेरा सेठ सांवरा आएगा,
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आएगा....
रंग श्याम के मैं रंग जाऊं चरणों में मैं लग जाऊं,
रंग श्याम के मैं रंग जाऊं चरणों में मैं लग जाऊं,
मेरा बाबा लाड लड़ाएगा मेरा सेठ सांवरा आएगा,
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आएगा...
मेरा श्याम से चले गुजारा मेरा बाबा मेरा सहारा,
मेरा श्याम से चले गुजारा मेरा बाबा मेरा सहारा,
मेरा बाबा मान बढ़ाएगा मेरा सेठ सांवरा आएगा,
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आएगा....
बना राजू मलिक पुजारी हुआ राजमेहर बलिहारी,
बना राजू मलिक पुजारी हुआ राजमेहर बलिहारी,
मेरे सपने शाम सजाएगा मेरा सेठ सांवरा आएगा,
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा,
मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आएगा....
श्रेणी : कृष्ण भजन
HIT BHAJAN,गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आयेगा,मेरी कुटिया को महका दो मेरा सेठ सांवरा आयेगा
गलियों में फूल बिछा दो मेरा सेठ सांवरा आएगा लिरिक्स Galiyo Mein Phool Bichhca Do Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Raju Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।