एक जोगण मीराबाई थी एक जोगण मैं
मन्नै लादे केसरी बाणा माँ,
मन्नै जोगी के संग जाना माँ,
पहर खड़ाऊ नाचूंगी,
ऐसी रोगण मैं हो गई,
एक जोगण मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई......
चाहे सूली सेज चढ़ा दो मां,
चाहे विष का प्याला प्यादो मां,
मेरे जोगी की फटकार लगी,
उस जोगी त मिलवादो मां,
हंसना मन्नै सिखादो मां
हंसना मन्नै सिखादो मां,
दुख भोगण मैं हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई......
मन्नै मंदिर मस्जिद छान लिए,
घणी घूमी गुरुद्वारा म,
मन्नै इसी बावली कर राखी,
मन्नै मां दिख स सारा म,
मंगती बण क मांगू सू,
ऐसी जोगण में हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई......
मेरी सखी सहेली पूछ तो,
फक्कड़ मरजाना बता दियो,
औरंगनगर के श्मशाना म,
मेरा ठिकाना बता दियो,
जोग स जोग न मिला दियो,
संजोगण में हो गई,
एक जोगन मीराबाई थी,
एक जोगण मैं हो गई.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
एक जोगण मीरा बाई थी भजन मुकेश गर्ग महासर धाम पर
एक जोगण मीराबाई थी - Ek Jogan Mira Bayi Thi Eka Jogan Main Lyrics, Krishna Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।