देव ऐसा ना दूजा कोई जैसा मेरा श्याम है
देव ऐसा ना दूजा कोई जैसा मेरा श्याम है,
बिन बोले ही सुनता पुकार है,
कर्मों से पहले नशीबों से ज्यादा देता ये हर बार है,
बिन बोले ही सुनता पुकार है......
उंगली पकड़ खुद घर से ले जाए,
उंगली पकड़ खुद घर तक ले आए,
बिगड़ा नसीबा ये पल में बनाए,
मुश्किल समय में साथ निभाए,
उंगली पकड़ खुद घर से ले जाए,
उंगली पकड़ खुद घर तक ले आए,
बिगड़ा नसीबा ये पल में बनाए,
मुश्किल समय में साथ निभाए,
कलियुग के ये दाता दानी निराली इनकी शान है,
बिन बोले ही सुनता पुकार है.....
जादूगर बाबा ऐसा जादू चलाए,
खुद भी हंसे रोतो को हंसाए,
हारो को बाबा गले से लगाये,
प्रेमी के बाबा सारे कष्ट मिटाए,
जादूगर बाबा ऐसा जादू चलाए,
खुद भी हंसे रोतो को हंसाए,
हारो को बाबा गले से लगाये,
प्रेमी के बाबा सारे कष्ट मिटाए,
सोनी रूप की कृपा इनकी बरसती हर बार है,
बिन बोले ही सुनता पुकार है.......
देव ऐसा ना दूजा कोई जैसा मेरा श्याम है,
बिन बोले ही सुनता पुकार है,
कर्मों से पहले नशीबों से ज्यादा देता ये हर बार है,
बिन बोले ही सुनता पुकार है.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन