देखो देखो महावीर आगये लाल लंगोटे
देखो देखो महावीर आगये
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
देखो देखो महावीर आगये
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
कोई कहे पवन सूत कोई हनुमना
तेरी भक्ति को बाबा किसी ने ना जाना
बन के भक्तो की तक़दीर आगये।।
देखो देखो महावीर आगाए
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
दक्षिण दिशा से संजीवन लाए
लक्ष्मण जी के तूने प्राण बचाए।।
लंका जला के रणधीर आ गये
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
देखो देखो महावीर आ गए
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
लक्ष्मण जी ने तुमको पुकारा
पटल पूरी में अहिरवाँन को मारा।।
रक्षा करने बलि के शरीर आ गये
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
देखो देखो महावीर आगाए
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
साप्ताह के सात दिन बीच मंगलवार है
भक्ति की सीमा लंबी जिसका चौकीदार है।।
कहे सुमेरे भक्ति के वीर आ गये
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
देखो देखो महावीर आगाए
लाल लंगोटे के फकीर आ गये।।
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।