दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा
दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा,
प्राणों से प्यारा हमें दादी तेरा नाम.......
सुबह जब आंख खुले तेरी ही बात चले,
तेरे ही नाम से मां होती मेरी शाम,
दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा,
प्राणों से प्यारा हमें दादी तेरा नाम.......
सांस ये गाए बस दादी दादी दादी दादी,
आंखों को तेरा दीदार चाहिए,
हम तो मांगे यही दादी दादी दादी दादी,
जन्मो जन्म तेरा दरबार चाहिए,
दादी तेरा नाम ही है अपना सहारा,
अपना सहारा है दादी तेरा नाम,
दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा,
प्राणों से प्यारा हमें दादी तेरा नाम......
जब से तूने मुझे अपना बनाया मां,
दुनिया मेरी बदल सी गई,
कैसे बताऊं तुम्हें क्या मैंने पाया मां,
खुशियां सारी मुझे मिल गई,
सौरभ मधुकर है सब कुछ तुम्हारा,
सब कुछ तुम्हारा है दादी तेरा नाम,
दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा,
प्राणों से प्यारा हमें दादी तेरा नाम.......
सुबह जब आंख खुले तेरी ही बात चले,
तेरे ही नाम से मां होती मेरी शाम,
दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा,
प्राणों से प्यारा हमें दादी तेरा नाम....
श्रेणी : रानीसती दादी भजन
Prano Se Pyara Dadi Tera Naam】New RaniSati Dadi Bhajan】Latest Dadi Bhajan】Saurabh Keshav Madhukar
दादी तेरा नाम हमें प्राणों से प्यारा हिंदी लिरिक्स Dadi Tera Naam Hume Praano Se Pyara Lyrics, Rani Shati Dadi Bhajan, by Singer: Saurabh Madhukar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।