चिंता तुम श्याम प्यार छोड़ो
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
मुश्किलों को पल में हर लेगा,
चिंता तुम श्याम पे छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,नाता तुम श्याम से जोड़ों।
सोच रहा क्या ओ दीवाने,
श्याम की महिमा को तू क्या जाने,
लाखो की किस्मत को,
सेठ श्याम ने बदला,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ों।
श्याम रिझाले ओ मतवाले,
जीवन अपना तू सफल बनाले,
लाखों की बगिया को,
सेठ श्याम ने सिचा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ों।
श्याम हवाले कर दे नैया,
हर्ष बनेगा तेरा खिवैया,
लाखो की कश्ती को,
सेठ श्याम ने तारा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
नाता तुम श्याम से जोड़ों।
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
मुश्किलों को पल में हर लेगा,
चिंता तुम श्याम पे छोड़ो,
जिंदगी को सुखमय कर देगा,
नाता तुम श्याम से जोड़ों,
श्रेणी : कृष्ण भजन
चिंता तुम श्याम पे छोडो - नाता तुम श्याम से जोड़ो | Shyam Bhajan | Nata Tum Shyam Se Jodo | Hindi
चिंता तुम श्याम पे छोड़ो लिरिक्स Chinta Tum Shyam Pe Chodo Lyrics , Krishna Bhajan, by Singer: Hari Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।