चाहे फिरले ज़माने भर मे
चाहे फिरले ज़माने भर मे,
बात तेरी कोई पूछे ना,
एक माँ ही जो समझेगी तेरी,
बात तेरी कोई पूछे ना,
चाहे फिरले ज़माने भर में,
बात तेरी कोई पूछे ना,
एक माँ ही जो समझेगी तेरी,
बात तेरी कोई पूछे ना.....
किसका दुःख जाना दुनिया ने जो तेरा जानेगी,
मत रो दुनिया के आगे तुझपे ये हस देगी,
संग दिल दुनिया ना समझेगी कदर तेरे अश्क़ो की,
चाहे फिरले ज़माने भर में,
बात तेरी कोई पूछे ना.....
बिन मतलब जो प्रेम करे वो दिल माँ का होता,
जब माँ का बेटा रोये दिल माँ का रोता है,
बाकी प्रेम सारे झूठे धोखा ही धोखा है,
चाहे फिरले ज़माने भर में,
बात तेरी कोई पूछे ना.....
तेरे गम की दवा मिलेगी चल तू माँ के द्वारे,
ममता की मूरत को अपने दिल का हाल बता दे,
माँ ही अपने बच्चो को देती है सदा सहारे,
चाहे फिरले ज़माने भर में,
बात तेरी कोई पूछे ना.....
दुनिया के आगे झुकने से ठोकर ही खायेगा,
माँ के चरणों में ‘राज मेहर’ तू रोशन हो जायेगा,
सारी दौलत भक्ता तू माँ के चरणों में पायेगा,
चाहे फिरले ज़माने भर में,
बात तेरी कोई पूछे ना.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
चाहे फिरले ज़माने भर मे ~ Mata Rani New Bhajan ~ Raju Hans ~ नवरात्रे भजन ~ Ambey Bhakti
चाहे फिरले ज़माने भर मे - Chahe Phirle Zamane Bhar Mein Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Raju Hans Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।