भक्तो से कह रहे राम
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में....
तुम यह ना समझना भक्तों,
हम बिना गांव के होंगे,
अरे अयोध्या हमारा गांव,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में......
तुम रामलला को लाओ,
और मंदिर यही बनाओ,
अरे संतों की सुनो पुकार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में......
मेरा मंदिर यहीं बनाओ,
सारे जग में खुशी मनाओ,
अरे सब बोलो जय जय कार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में......
श्रीराम की ध्वनि वेदों में,
और गूंज रही घर-घर में,
अरे हर दिल की यही पुकार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में......
यह कोर्ट फैसला आया,
पांचों जजों ने बांच सुनाया,
अरे तुम धीर धरो नर नार,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में......
सब धर्म एक ही जावे,
मंदिर की खुशी मनावे,
अरे सब बोले सीता राम,
मंदिर बने इसी नगरी में,
अरे भक्तों से कह रहे राम,
मंदिर बने इसी नगरी में......
श्रेणी : राम भजन
#Latest#Viral Ram Mandir Song बहुत सुन्दर भजन जरूर सुने !!भक्तो से कह रहे राम मंदिर बने इसी नगरी में
भक्तो से कह रहे राम लिरिक्स Bhakto Se Keh Rahe Ram Lyrics, Ram Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।