अपने घर में जिसने भक्तों
अपने घर में जिसने भक्तों
श्याम की ज्योत जगा ली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली ............
छोड़ के चिंता सारे जग की
करले खाटू श्याम की भक्ति
उसकी हार कभी ना होती
ज्योत जहाँ श्री श्याम की जगती
खाटू श्याम का जो भी दीवाना,
उसकी रोज़ दिवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली ............
हारे का ये बने सहारा
जिसने शीश झुकाया
खाटू वाले श्याम धणी ने उसका भाग्य जगाया
खाटू श्याम के दर पे जो आये,
लौटा कभी ना खाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली ............
ज्योत जहाँ श्री श्याम की जगती,
खुशियों की वहां झड़ियाँ लगती
आंधी आये तूफां आये, नैया भव से पार है लगती
सारी खुशियां श्याम के दर से पास्सी केसरी पा ली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली
करेंगे खाटूश्याम रखवाली ............
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
करेंगे खाटूश्याम रखवाली | Karenge Khatu Shyam Rakhwali | Baba Shyam Bhajan | Passi Kesri | FUll HD
अपने घर में जिसने भक्तों ( Apne Ghar Mein Jisne Bhakto ) Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Passi Kesri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।