ये श्याम का इत्तर है जीवन महका देगा
जिसके ऊपर पड़ जाये,क़िस्मत चमका देगा
ये श्याम का इत्तर है,जीवन महका देगा
घर बैठे खाटू की गलियों में पहुँचा देगा
ये श्याम का इत्तर है,जीवन महका देगा
काम ये बाकमाल करता है
जिसपे किर्पा है उसी पे पड़ता है
भाग्य बिगड़ा हुआ सँवरता है
ढ़ाल बन के दुखों से लड़ता है
संकट को आने से पहले,दूर भगा देगा
ये श्याम का इत्तर है,जीवन महका देगा
श्याम चरणों में जिसका सर होगा
उसकी क़िस्मत में ही ये इतर होगा
ग़मों का फिर न कभी ज़िकर होगा
इत्र से महका जिसका घर होगा
श्याम नाम की मस्ती ऐसी,सिर पे चढ़ा देगा
ये श्याम का इत्तर है,जीवन महका देगा
साँवरे का जो सच्चा दास होगा
इत्र छिड़काव उसपे ख़ास होगा
इत्र महिमा वर्णन असम्भव है
इत्र से किर्पा का अहसास होगा
घने अंधेरों में ख़ुशियों के दीप जला देगा
ये श्याम का इत्तर है,जीवन महका देगा
साँवरा जिसपे जितना “मोहित” है
उसका जीवन उतना सुगन्धित है
इत्र की महिमा वो ही जानता है
श्याम से जितना जो सम्बन्धित है
अंधे को भी खाटू का,रस्ता दिखला देगा
ये श्याम का इत्तर है,जीवन महका देगा
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
इत्र स्पेशल भजन । ये श्याम का इत्तर है । Ye Shyam Ka Ittar Hai । Mohit Sai Ji (Ayodhya Wale)
ये श्याम का इत्तर है जीवन महका देगा लिरिक्स Ye shyam Ka Ittar hai Jeewan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Mohit Sai Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।