तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....
एक बुलावे पर आ जाती, है प्यारी मेरी माँ,
बेटा जो दुःख पे हो क्या सुख पाती है माँ,
आज बेटे ने पुकारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....
बेटे के सब कष्टों को माँ, पल में हर लेती है,
बेटे के खुशियों को माँ पल में भर देती है,
मुझे तेरा ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....
माँ बेटे रिश्ता तो सब रिश्तो में प्यारा है,
माँ ही है जिसने जग को संवारा है,
मोहित सहारा तेरा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
इक तू ही सहारा माँ, तुम्हे आना पड़ेगा,
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
संकट हर लेगा ये भजन - Tumhe Bete Ne Pukara Maa - 2023 दुर्गा भजन - Mata Bhajan 2023 @Durga Kripa
तुम्हे बेटे ने पुकारा माँ लिरिक्स Tumhe Bete Ne Pukara Maa Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Ranjeet Raja Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।