तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना,
दरबार मैया खुला रखना दरबार मैया खुला रखना,
सुन भक्तों की पुकार.....
तेरे दर मैया कैसे आऊ,
तेरी चौकी घर में सजाऊ,
भवन सजाए रखना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
टीका तुमको कैसे लंगाऊ,
बिंदिया लगाए रखना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
हरवा तुमको कैसे पहनाऊ,
फूलों से सजी रहना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
कंगना तुमको कैसे पहनाऊ,
चूड़ियां तुमको कैसे पहनाऊ,
मेहंदी लगाए रखना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
पायल तुमको कैसे पहनाऊ,
महावर लगाए रखना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
लहंगा तुमको कैसे पहनाऊ,
चुनरी तुम ओढ़े रखना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
ध्वजा नारियल कैसे चढ़ाऊं,
नजर कृपा की रखना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
हलवे का भोग तुम्हें कैसे लगाऊं,
कंदमूल खाना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
तेरे भवन पर कैसे आऊं,
भजन कीर्तन कैसे सुनाऊं,
कष्ट मिटाती रहना दरबार मैया खुला रखना,
तुम सुन भक्तों की पुकार दरबार मैया खुला रखना......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।