तुम हमारी थी मैया जी तुम हमारी हो
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो,
तुम हमारी ही रहोगी मां मेरी अम्बे,
हम तुम्हारे थे मैया जी, हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे माँ मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो...
तुम्हें छोड़ सुन मैया प्यारी कोई न मीत हमारा,
किसके द्वार पे जाय पुकारूँ और न कोई हमारा,
अब तो आकर बाह पकड़ लो माँ मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो,
तुम हमारी ही रहोगी माँ मेरी अम्बे,
हम तुम्हारे थे मैया जी, हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे माँ मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो.......
तेरे कारण सब जग छोड़ा तुम संग नाता जोड़ा,
एक बार मां हंस कर कह दो तू मेरी मैं तेरा,
सांची प्रीत की रीत निभा दो मां मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो,
तुम हमारी ही रहोगी माँ मेरी अम्बे,
हम तुम्हारे थे मैया जी, हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे माँ मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी तुम हमारी हो.......
दास की ये बिनती सुन लीजे ओ मेरी मैया प्यारी,
आखिरी आस यही जीवन की पूर्ण करने हमारी,
एक बार हृदय से लगा लो माँ मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो,
तुम हमारी ही रहोगी माँ मेरी अम्बे,
हम तुम्हारे थे मैया जी, हम तुम्हारे हैं,
हम तुम्हारे ही रहेंगे माँ मेरी अम्बे,
तुम हमारी थी मैया जी, तुम हमारी हो.......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।