तुमपे है विश्वास बिहारी लाज नहीं जाने देना
( तर्ज - कस्मे वादे प्यार )
तुमपे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफां आंधी आए,
लाख तूफां आंधी आए,
आंच नहीं आने देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना......
जग की झूठी मोह माया ने,
मुझको ऐसा घेर लिया,
जिम्को मैंने अपना माना,
उसने भी मुंह फेर लिया,
बन बेमहारा, शरण पड़ा हूँ,
चरणों में अपने जगह देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना.......
लाज का बेटी बना जमाना,
लाज तुम्हारे हाथ है,
विपदाओं से क्यों घबराऊँ,
तू जो मेटे साथ है,
बिच भंवर में, नाव ये डोले,
डइस्रको किनादा दे देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना......
जिन आँखों में कांच के जैसा,
हरदम चुभता रहता हूँ,
उन नज़रों से नज़रें मिलाकर,
जय श्री श्याम कहता हूँ,
द्वार खड़ा है 'कुमार' कन्हैया,
मुझको सहारा दे देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना......
तुमपे है विश्वास बिहारी,
लाज नहीं जाने देना,
लाख तूफां आंधी आए,
लाख तूफां आंधी आए,
आंच नहीं आने देना,
तुमपे हैं विश्वास बिहारी,
लान नहीं जाने देना.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Vishwas Bihari || Sanjay Kumar || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
तुमपे है विश्वास बिहारी लाज नहीं जाने देना लिरिक्स Tujhpe Hai Vishwas Bihari Laaj Nahi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sanjay Kumar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।