थोड़ा देता है या ज्यादा देता है
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है…………
हमारे पास जो कुछ भी है,
इसी की है मेहरबानी,
हमेशा भेजता रहता,
कभी दाना कभी पानी,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है…………
हमेशा भूखे उठते हैं,
कभी भूखे नहीं सोते,
भला तक़लीफ़ हो कैसी,
हमारे भोले के होते,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है………
दिया जो भोले बाबा ने,
कभी कर्जा नहीं समझा,
दयालु भोले ने हमको,
हमेशा अपना ही समझा,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है……
हमने बनवारी हरदम ही,
बड़े अधिकार से माँगा,
ख़ुशी से इसने दे डाला,
जो भी दातार से माँगा,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है…………
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है,
हमको तो जो कुछ भी देता भोला देता है,
थोड़ा देता है………
श्रेणी : शिव भजन
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है |Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai |Bhakti Sadhna |Shiv BHajan |Bhajan
थोड़ा देता है या ज्यादा देता है लिरिक्स Thoda Deta Hai Ya Jyada Deta Hai Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Upasana Mehta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।