श्याम दरबार में करो फरियाद
श्याम दरबार में करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद….
बाबा तेरी महिमा की,
मैंने सुनी कहानी -2
जग में तेरे चर्चे है,
तुमसा नही है दानी,
सुनके आया हूं मैं,
बाबा श्याम तेरा नाम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद…..
तेरे दर पर जो आता,
खाली कभी नही जाता -2
मन की मुरादे वहाँ पाता,
दामन भर के ले जाता,
तुमने पूरे किए,
बाबा श्याम सबके काम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद…..
पापी से भी पापी को,
तुमने बाबा तार दिया -2
गज अजामिल गणिका का,
तुमने श्याम उद्धार किया,
कितने आते है,
बाबा श्याम तेरे धाम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद….
मीरा सी मस्ती देना,
प्रह्लाद सी देना शक्ति -2
हनुमत सी भक्ति देना,
‘टीकम’ करता है विनती,
लबो पे रहे तू,
बाबा श्याम आठो याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद,
सबकी सुनता है बाबा श्याम,
श्याम दरबार मे करो फरियाद……
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
SHYAM DARWAR ME KARO FARIYAD SONG BY PARITOSH MINI(7992429775)
श्याम दरबार में करो फरियाद लिरिक्स Shyam Darbar Me Karo Fariyad Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Paritosh Mini Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।