शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे,
किसकी झोली माँ देगी भर किसी को खबर ना लगे,
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे......
सब के भाग्य जगाने वाली,
मैया मेरी शेरोंवाली,
देखो आ गई है मेरे घर किसी की नजर ना लगे,
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे.......
भूखे को है रोटी देती,
निर्बल को माँ बल है देती,
तुमसे माँगे हम भक्ति का वर किसी की नजर ना लगे,
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे......
भक्तो ने तेरा भवन बनाया,
अपने घर में तुम्हे बुलाया,
मैया आ गई है शेर पे चढ़ किसी की नजर ना लगे,
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे.......
शेरोवाली शेर पे आजा,
भक्तो को तू दर्श दिखा जा,
आज सबकी तू झोली भर किसी की नजर ना लगे,
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे.......
चरणों की माँ भक्ति दे दो,
भक्ति दे दो शक्ति दे दो,
आज सब पे तू कृपा कर किसी की नजर ना लगे,
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे......
श्रेणी : दुर्गा भजन
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे Maninder ji #Vaishnodevi
शेरोवाली बड़ी सुन्दर किसी की नजर ना लगे लिरिक्स Sherowali Badi Sundar Kisi Ki Nazar Na Lage Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Maninder Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।