शीश सांवरे का खाटू में जग पे राज चलाता
शीश सांवरे का खाटू में जग पे राज चलाता,
घडीके साथ में होता सांवरा क्या-क्या खेल दिखाता,
श्याम प्यारे, श्याम प्यारे, श्याम प्यारे, श्याम प्यारे....
लोग तो कहते हैं बाबा के हाथ नहीं,
जरा बताओ किसमें इनका हाथ नही,
लोग तो कहते हैं बाबा के हाथ नहीं,
जरा बताओ किसमें इनका हाथ नही,
हाथों से पतवार चलाता नैया पार लगाता,
नाव डूबने से पहले मेरा बाबा हाथ लगाता,
श्याम प्यारे, श्याम प्यारे, श्याम प्यारे....
इन आंखों को पांव नहीं देख पाते हैं,
हर मुश्किल में श्याम ही दौड़े आते हैं,
इन आंखों को पांव नहीं देख पाते हैं,
हर मुश्किल में श्याम ही दौड़े आते हैं,
इनके चरणों की रज को जो सेवक शीश लगाता,
उसके बारे न्यारे हैं जो चरणों में बिछ जाता,
श्याम प्यारे, श्याम प्यारे, श्याम प्यारे....
सचिन कहे कि बस बाबा से प्यार करो,
राजनीति ना खाटू के दरबार करो,
सचिन कहे कि बस बाबा से प्यार करो,
राजनीति ना खाटू के दरबार करो,
श्याम सभी पे प्यार लुटाता हारे को अपनाता,
जिसका कोई नहीं है उसको शाम है गले लगाता,
श्याम प्यारे, श्याम प्यारे, श्याम प्यारे...
शीश सांवरे का खाटू में जग पे राज चलाता,
घडीके साथ में होता सांवरा क्या-क्या खेल दिखाता,
श्याम प्यारे,श्याम प्यारे,श्याम प्यारे,श्याम प्यारे....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Sheesh Sanware Ka || Manoj Kumar Thathera || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
शीश सांवरे का खाटू में जग पे राज चलाता लिरिक्स Sheesh Sanware Ka Khatu Mein Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Manoj Kumar Thathera Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।