सच्चे मन से नाम श्याम का बोले जा तू
सच्चे मन से नाम श्याम का बोले जा तू
बाबा ऐसी महर करेंगे, तेरे बिगड़े काम बनेंगे
यही कहेगा तू .......
चल खाटू, चल खाटू, चल खाटू तू चल खाटू
मेरे जब हालात बुरे थे कोई मेरे साथ ना आया
रिश्ते नाते यार पुराने सबने ही मुझको ठुकराया
जिस दिन से मैं खाटू आया, बाबा ने मुझको अपनाया
अब मैं यही कहूं.........
चल खाटू, चल खाटू, चल खाटू तू चल खाटू
सारी दुनिया से जो हारे, उनको देता श्याम सहारे
आया जो भी श्याम द्वारे हो गए उनके वारे न्यारे
हारे का है श्याम सहारा, सारे भक्तों का है प्यारा
मैं तो यही कहूं .............
चल खाटू, चल खाटू, चल खाटू तू चल खाटू
खाटू ऐसा धाम निराला जाए कोई किस्मत वाला
सोये भाग जगा दे बाबा, खुल जाये तक़दीर का ताला
खाटू का तू टिकट कटा ले तू भी किस्मत को आज़मा ले
चिंता ना कर तू..........
चल खाटू, चल खाटू, चल खाटू तू चल खाटू
लेखक : सुनील कुमार
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Chal Khatu Tu Chal Khatu | बाबा श्याम से मिलने तू चल खाटू | Khatu Shyam Bhajan | by Sunil Sarvotam
सच्चे मन से नाम श्याम का बोले जा तू लिरिक्स Sachche Man Se Naam Shyam Ka Bole Ja Tu Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sunil Sarvottam Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Jai shree shyam premiyon
ReplyDelete