प्यार कभी कम ना करना मैया
प्यार कभी कम ना करना मैया,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया.....
मैं टीका मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
बिंदिया से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया.....
मैं हरबा मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
माला से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया.....
मैं कंगन मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
मेहंदी से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया.....
मैं पायल मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
महावर से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया.....
मैं लहंगा मांगूंगी तुम कहां से लाओगी,
चुनरी से गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
थोड़े में गुजारा कर लूंगी कर लूंगी,
प्यार कभी कम ना करना मैया.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।