नीले घोड़ पे होके सवार आया
मुझे भरोसा है मेरे श्याम पे, आएगा मेरा हाथ थामने।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
जय जय श्याम श्री श्याम जय जय श्याम,
मोर मुकुट सर पे तेरे मुस्कान तेरी भाई वाह भाई वाह।
दिल का सुकून है तू मेरा मेरी जिंदगी अब तुम ही संवार।
तेरी आंखों में दिखता सच्चे भक्तों का होता उद्धार ।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार,आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
कलयुग का है देव मेरा हारे का सहारा तू है श्याम।
मैं भी हूं हारा अपनों से अपने करते मेरा अपमान।
मोर छड़ी घुमा दे श्याम इतना कर दे मुझ पर एहसान।
मिले सम्मान।हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
हाथ पकड़ लेता है तुम जिसने भी पुकारा तेरा नाम।
कदम से कदम मिलाता है परछाई पर दिखता है श्याम।
छोड़ के ना जाना तू तेरे सिवा कोई अपना।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
जब श्याम मुझ पर ताव लगाए समझो बिगड़े काम बना दे।
मिलती है भक्तों को शक्ति श्याम नाम जयकारा लगाके।
तूफान आने को है बाबा मैं भी लगाऊंगा जय कारा।।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
हो लखदातार हो लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
मुझे भरोसा है मेरे श्याम पे, आएगा मेरा हाथ थामने।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
नीले घोड़े पर होके सवार, आया मेरा लखदातार।
जय जय श्याम श्री श्याम जय जय श्याम,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Neele Ghode Pe Hoke Savaaar | नीले घोड़ पे होके सवार आया मेरा लखदातार | Khatu Shyam | Atul Srigiri
नीले घोड़ पे होके सवार आया मेरा लखदातार लिरिक्स Neele Ghode Pe Hoke Sawar Aaya Mera Lakhdatar Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Atul Srigiri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।