मुझे अपनी शरण में ले लो माँ ले लो माँ
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ, ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ, ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
लोचन मन में जगह न हो तो,
लोचन मन में जगह न हो तो,
जुगल चरण में ले लो माँ ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ, ले लो माँ.....
जीवन देके जाल बिछाया,
रच के माया नाच नचया,
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी,
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी,
जब चिन्तन में ले लो माँ ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ....
तूम ने लाखोँ पापी तारे,
मेरी बारी बाज़ी हारे बाज़ी हारे,
मेरे पास न पुण्य की पूँजी,
मेरे पास न पुण्य की पूँजी,
पदपूजन में ले लो माँ ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ.....
माँ ओ माँ
माँ ओ माँ
घर घर अटकूँ दर दर भटकूँ,
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूँ,
इस जीवन में मिलो न तुम तो माँ ओ माँ,
इस जीवन में मिलो न तुम तो,
मुझे मरण में ले लो माँ ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ.....
जय संतोषी माँ...
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।