मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम,
तड़पते तड़पते क्या अब निकलेगा दम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम....
जमाने को देखा तो हुआ वह पराया,
मेरे दुख की सीमा में कोई भी ना आया,
जमाने को देखा तो हुआ वह पराया,
मेरे दुख की सीमा में कोई भी ना आया,
दुखीयों पर तुम भी तो करते रहम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम......
तुम्हारी दया की जरूरत है मुझको,
तुम्हारी इनायत पर निर्भर है हम तो,
तुम्हारी दया की जरूरत है मुझको,
तुम्हारी इनायत पर निर्भर है हम तो,
यह सच है मेरे बाबा नहीं है भरम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम....
सारे जग में दुखियों का तेरा दर ठिकाना,
तेरे ही भरोसे है जीवन हमारा,
सारे जग में दुखियों का तेरा दर ठिकाना,
तेरे ही भरोसे है जीवन हमारा,
जो तुम विशरा दो तो कहां जाएं हम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम.....
कर्म ही हमारे हैं किस्मत बनाते,
तेरी कहीं बात है जो हम जान पाते,
कर्म ही हमारे हैं किस्मत बनाते,
तेरी कहीं बात है जो हम जान पाते,
हरी तेरी शरण पा जाते हम
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
MERE SHYAM KARDO NA AB || SANDEEP PAREEK || NIGAHEIN KARAM ||SCI BHAJAN OFFICIAL
मेरे श्याम कर दो अब निगाहे करम लिरिक्स Mere Shyam Kar Do Ab Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: SANDEEP PAREEK Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।