मैया जी तुमसे अर्ज है
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो......
तेरी चाह पे ही चढ़ा रहु तेरे द्वार पर पड़ा रहु,
चरणो अड़ा रहु चाहे कष्ट मुझे हजार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो......
तुम्हे याद मै किया करु तुझे धन्यवाद किया करु,
नित नाम तेरा लिया करु तेरे नाम का खुमार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो......
तेरा ध्यान मन मे बसा रहे रग रग मे नाम बसा रहे,
अनुराग का नशा रहे दिन रात नाम शुमार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो......
चले प्राण तन से जो खूब कर,
अहसान खुद पे तू खूब कर,
प्रेम सिन्धु में डूबकर अब सिन्धु बिंदु भव से पार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
इस तन मे तेरी तलाश हो इस मन तेरा ही प्यार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो,
मैया जी तुमसे अर्ज है कुछ ऐसा मेरा सुधार हो......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Maiya ji tumse ye araz hai kuch esa Mera sudhar ho Suresh ji
मैया जी तुमसे अर्ज है लिरिक्स Mayia Ji Tumse Arz Hai In Hindi Lyrics, Durga Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।