मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना
मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना.....
मैया एक दल आया पूरब से,
पूरब चली आ मेरे अंगना,
मैया हरो-हरो अंगना लिपाई रखूंगी,
झंडा आसमान लहराए मेरे अंगना,
मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना.....
मैया एक दल आया पश्चिम से,
पश्चिम चली आओ मेरे अंगना,
मैया मोतियन चौक पुराए रखूंगी,
आकर भवन सजा मेरे अंगना,
मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना.....
मैया एक दल आया उत्तर से,
उत्तर चली आओ मेरे अंगना,
मैया लाल लाल चोला मंगाए रखूंगी,
सज धज चली आ मेरे अंगना,
मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना.....
मैया एक दल आयो दक्षिण से,
दक्षिण चली आओ मेरे अंगना,
मैया सब रस मेवा मंगाई रखूंगी,
आकर भोग लगा मेरे अंगना,
मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना.....
मैया एक दल आया मौजपुर से,
अंगना में चली आओ मेरे अंगना,
मैया भक्तों की टोली बुलाए रखूंगी,
सत्संग सुन जा मेरे अंगना,
मैया दौड़ी चली आओ मेरे अंगना.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।