मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो
मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
जाके जगा दो जाके जगा दो
मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो।।
ब्रह्मा जगाए विष्णु जगाए,
लक्ष्मी जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
भोले जगाए गणपत जगाए,
गौरा माँ जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
राम जी जगाए लक्ष्मण जगाए,
सीता माँ जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
गंगा जगाए यमुना जगाए,
सरयू जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
चंदा जगाए सूरज जगाए,
तारे जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो।।
श्रेणी : हनुमान भजन
मन्दिर में सोये हनुमान जी , कोई जाके जगा दो | हनुमान जी भजन | Mandir Main Soye Hanuman Ji
मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो लिरिक्स Mandir Mein Soye Hanuman Ji Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Deep Shikha Devedi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।