मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को
श्याम, ओ शाम,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो,
मैंने अर्जी लगाईं मेरे श्याम को,
किसने आकर मेरी चलाई नाँव हो,
ना ही माँझी दिखे न पतवार हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो....
दुःख के बदल मंडराए काली रात को,
नैया डोले रे डोले खाये हिचकोले,
डोले रे डोले, बाबा साथ दो
छोड़ ना देना बाबा दुखिया अनाथ को,
तू तो सबसे बड़ा है दीनानाथ हो,
बाबा ले खबरिया एक बार हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो......
आपके बिना ना नैया पार हो,
आये कोई तूफां या तेज़ धार हो,
कैसे रोकूं बोलो आंसू की धार को,
आजा करके सवारी लीले साथ हो
बाबा ले खबरिया एक बार हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो........
रंजीता गाये आज पुकार आपको,
आंधी हो या तूफां बचाना नाव को,
सत्य कहता ये ही है अरदास हो,
ज्योति लिखती ना टूटे विश्वास हो,
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को,
बाबा ले खबरिया एक बार हो......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Arzi Shyam Se | मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को | Khatu Shyam Bhajan | by Ranjeeta Shahi | Video
मैंने अर्ज़ी लगाईं मेरे श्याम को लिरिक्स Maine Arji Lagai Shyam Ko Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Ranjeeta Shahi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।