माँ आ जाना जब जब याद करें
आना माँ आ जाना जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना,
ओ जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना,
आना माँ आ जाना.......
तेरा दर है सुहाना माँ ओ तेरा दर है सुहाना माँ,
बस इक विनती है तेरा दर्शन पाना माँ,
ओ बस इक विनती है तेरा दर्शन पाना माँ.....
चलो भक्तों चलो माँ के द्वारे कट जाएंगे पाप है सारे,
चलो भक्तों चलो माँ के द्वारे कट जाएंगे पाप है सारे.....
हमें ना ठुकराना माँ....-2
माँ और बेटे का नाता है पुराना माँ......-2
हमें भूल ना जाना माँ.....-2
तुम नही भूलना माँ चाहे भूले जमाना माँ.....-2
माँ का द्वार निराला है......-2
ओ दर्शन जो करता वो किस्मत वाला है.......-2
माँ की गुफा न्यारी है......-2
ओ जगमग ज्योत जगती लगती सबको प्यारी है......-2
माँ के दर के नजारे है......-2
ओ सारे भगतो के माँ ने काज सवारे है......-2
माँ मंदिरों से आई है.......-2
दर्शन दे दो मैया जी हमने आस लगाई है......-2
माँ की गुफा सुहानी है......-2
ओ जो यहां राज करे वो पिंडी रानी है......-2
माँ पीला शेर सवारी है.......-2
ओ लाखों के भंडार भरे अब हमारी बारी है......-2
आना माँ आ जाना,
जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना,
ओ जब जब याद करें हमें दर्श दिखा जाना.....
जरा प्रेम से बोलो, जय माता दी,
ओ सारे बोलो, जय माता दी,
आवाज नही आई, जय माता दी,
अगले भी बोलो, जय माता दी,
पिछले भी बोलो, जय माता दी,
ओ माँ नही सुनेया, जय माता दी.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
AANA MAA AAJANA JAB JAB YAAD KAREN (BY-VIJAY JI) MAA VAISHNO DEVI BHAJAN (23RD FEBRUARY 2022 AM)
माँ आ जाना जब जब याद करें लिरिक्स Maa Aa Jana Jab Jab Yaad Kare Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: VIJAY Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।